scorecardresearch
 

कोरोना से राहत के संकेत, मार्च के बाद पहली बार 20 हजार से कम नए केस, 3 लाख से नीचे एक्टिव मरीज

Covid-19 Latest Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 201 दिन बाद पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से सामने आई है. देश में पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान कोविड महामारी की चपेट में आए 179 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
Coronavirus Active Cases in India Latest Updates Today 28 September 2021
Coronavirus Active Cases in India Latest Updates Today 28 September 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 201 दिन बाद 20 हजार से नीचे नए कोविड केस
  • बीते 24 घंटे में 178 कोविड मरीजों ने तोड़ा दम
  • भारत में 3 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस

Coronavirus in india Today Updates: देश में रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के बीच कोविड-19  के घटते मामले महामारी से राहत के संकेत हैं. देश में बीते 24 घंटे में आए नए मामलों में 6 महीने में सबसे बड़ी कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 201 दिन बाद पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से सामने आई है. पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान कोविड महामारी की चपेट में आए 179 मरीजों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) भी तीन लाख से नीचे हैं.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (मंगलवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 7,414 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.81 प्रतिशत है.

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल बढ़कर 4,47,373 हो गया है. संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे. देश में अभी तक कुल 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. 

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है, जो पिछले 95 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. 

देश में कोरोना के ज्यादातर मामले केरल में सामने आ रहे हैं. लंबे समय से केरल में ही कोविड के 50 से 60 फीसदी मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र  और आंध्र प्रदेश भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं. 

State wise Corona Cases in India (DIU report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक वैक्सीन की 86 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. भारत की 18+ आबादी का 67.8% कम से कम एक डोज ले चुका है. जबकि 18+ आयु वर्ग आबादी का 24.3% पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.


 

Advertisement
Advertisement