कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिक जुटे हैं. वैक्सीन की रेस में सबसे पहले बाजी मारने वाले रूस ने अपनी पहली वैक्सीन Sputnik-V पर बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि उसकी ये वैक्सीन 92 प्रतिशत लोगों पर प्रभावी है.
रूस ने कहा कि अंतरिम परीक्षण परिणामों के मुताबिक, Sputnik-V वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाने में 92 फीसदी कारगर है. बता दें कि Sputnik-V के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है और यह बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला और अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी चल रहा है.
रूस अब तक कोरोना की तीन वैक्सीन बनाने का दावा कर चुका है. उसने अगस्त में अपनी पहली वैक्सीन Sputnik V लॉन्च की थी. इसके बाद 14 अक्टूबर को दूसरी वैक्सीन एपिवैककोरोना (EpiVacCorona) आई और हाल ही में रूस ने कोरोना की तीसरी वैक्सीन बनाने का दावा किया.
Russia’s Sputnik V vaccine is 92% effective at protecting people from COVID-19 according to interim trial results, the country’s sovereign wealth fund said today: Reuters
— ANI (@ANI) November 11, 2020
रूस की तीसरी वैक्सीन चुमाकोव सेंटर ऑफ रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेज में बनाई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को दिसंबर 2020 तक मंजूरी मिलने की संभावना है.