scorecardresearch
 

रूस का दावा- Sputnik V कोरोना से लोगों की रक्षा करने में 92% तक असरदार

वैक्सीन की रेस में सबसे पहले बाजी मारने वाले रूस ने अपनी पहली वैक्सीन Sputnik-V पर बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि उसकी ये वैक्सीन 92 प्रतिशत लोगों पर प्रभावी है.

Advertisement
X
दुनिया को है कोरोना की वैक्सीन का इंतजार (फाइल फोटो)
दुनिया को है कोरोना की वैक्सीन का इंतजार (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sputnik V को लेकर रूस ने किया बड़ा दावा
  • वैक्सीन 92 प्रतिशत लोगों पर प्रभावी: रूस
  • Sputnik V का चल रहा तीसरे चरण का ट्रायल

कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में वैज्ञानिक जुटे हैं. वैक्सीन की रेस में सबसे पहले बाजी मारने वाले रूस ने अपनी पहली वैक्सीन Sputnik-V पर बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि उसकी ये वैक्सीन 92 प्रतिशत लोगों पर प्रभावी है.

Advertisement

रूस ने कहा कि अंतरिम परीक्षण परिणामों के मुताबिक, Sputnik-V वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाने में 92 फीसदी कारगर है. बता दें कि Sputnik-V के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी गई है और यह बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला और अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी चल रहा है.

रूस अब तक कोरोना की तीन वैक्सीन बनाने का दावा कर चुका है. उसने अगस्त में अपनी पहली वैक्सीन Sputnik V लॉन्च की थी. इसके बाद 14 अक्टूबर को दूसरी वैक्सीन एपिवैककोरोना (EpiVacCorona) आई और हाल ही में रूस ने कोरोना की तीसरी वैक्सीन बनाने का दावा किया.

रूस की तीसरी वैक्सीन चुमाकोव सेंटर ऑफ रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेज में बनाई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को दिसंबर 2020 तक मंजूरी मिलने की संभावना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement