कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों को कई बार सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में ऑक्सीजन की मात्रा की जरूरत होती है. कर्नाटक सरकार ने फैसला लिया है कि अब राज्य के हर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. ये फैसला तब लिया गया है जब राज्य में कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण शिफ्ट करना पड़ा था.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि राज्य के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, इसके लिए कई प्राइवेट फर्म से भी बात चल रही है. प्रिंसिपल सेक्रेटरी इस ओर काम शुरू कर चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने KIMS अस्पताल का दौरा किया था. लेकिन यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे.
अभी ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अस्पतालों में कई तरह की शिकायतें आ रही हैं, मैंने सभी अधिकारियों को इस समस्या से जल्द निपटने को कहा है. हर अस्पताल में कोविड ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा ताकि ऐसी दिक्कत ना आए.
आपको बता दें कि इससे पहले इंदिरानगर में ऐसा मामला सामने आया था, जब अस्पताल में ऑक्सीजन कम होने के कारण 17 मरीजों को शिफ्ट किया गया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मंत्री ने बताया कि कोरोना के केस बढ़ने के कारण ऑक्सीजन की कमी सामने आई है. KIMS में भी इस तरह की दिक्कतें सामने आई थीं, लेकिन इन्हें दूर किया जाएगा.
बता दें कि बेंगलुरु में इस तरह की दिक्कतें सामने नहीं आई हैं, लेकिन अन्य शहरों में कई मामले सामने आ चुके है. यही कारण है कि सरकार की आलोचना की जा रही थी.