कोरोना वायरस संकट लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में मशहूर मणिपाल अस्पताल ने प्लाज्मा बैंक को लॉन्च किया है. प्लाज्मा के कारण कई कोरोना मरीजों की सेहत में सुधार हुआ है, ऐसे में अब देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे बैंक बनाए जा रहे हैं.
अस्पताल की ओर से कहा गया कि अलग-अलग जगह पर लोगों को प्लाज्मा लेने में काफी दिक्कत आ रही थी, ऐसे में अब प्लाज्मा बैंक होने से ये चिंता दूर होगी. अब हर किसी से अपील की जा रही है कि जो भी लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं, वो सभी आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें.
मणिपाल अस्पताल के प्रमुख डॉ. सी. शिवाराम ने कहा कि कोरोना के इलाज के दौरान प्लाज्मा के सही तकनीक बनकर उभर कर आई है, जिसने मरीजों की सेहत में सुधार लाया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जो भी मरीज कोरोना मुक्त हो चुका है, वह 14 दिनों के बाद अपना प्लाज्मा दे सकता है. इस दौरान व्यक्ति को इस बात की चिंता नहीं होनी चाहिए कि वो दोबारा कोरोना की चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि इसके काफी कम चांस हैं.
गौरतलब है कि मणिपाल अस्पताल की पूरे देश में बड़ी चेन है और दर्जनभर अस्पताल हैं. ऐसे में अभी बेंगलुरु में मुख्य रूप से प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है. ICMR की ओर से जिन अस्पतालों को मंजूरी दी गई है, उन्हीं को प्लाज्मा के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है.