scorecardresearch
 

केरल में मुफ्त वैक्सीन के लिए शुरू हुई मुहिम, बड़ी संख्या में लोग दान कर रहे पैसे

केरल की जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे भेजकर योगदान देना शुरू कर दिया है, जिससे सभी केरलवासियों के लिए वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जा सके.

Advertisement
X
केरल में मुफ्त में वैक्सीन लगे इसलिए लोग कर रहे दान (सांकेतिक-पीटीआई)
केरल में मुफ्त में वैक्सीन लगे इसलिए लोग कर रहे दान (सांकेतिक-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 मई से देश के सभी व्यस्क नागरिकों को लगेगा टीका
  • केरल में CM राहत कोष में पैसे भेजने का अभियान जारी
  • लोग सरकार की मदद करना चाहते हैं: CM विजयन

केंद्र सरकार की ओर से सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाए जाने की अनुमति मिलने के साथ ही लोगों की ओर से अनोखी मुहिम भी शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि राज्य और निजी अस्पताल वैक्सीन निर्माता कंपनियों से सीधे वैक्सीन खरीद सकते हैं. इस बीच विशेष अभियान के तहत केरल में सभी को मुफ्त में वैक्सीन लगे इसके लिए राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे भेजकर योगदान देना शुरू कर दिया है.

Advertisement

पिछले दिनों वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये होंगी, जबकि निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होंगी, लेकिन बात अगर केरल की करें तो इस राज्य ने वैक्सीन को मुफ्त करने की अनुठी पहल शुरू कर दी है.

केरल की जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष (CMDRF) में पैसे भेजकर योगदान देना शुरू कर दिया है, जिससे केरल वासियों के लिए वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जा सके.

लोग मदद के लिए आगे आ रहेः CM विजयन

राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कल गुरुवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि हम लोगों को मुफ्त में टीके मुहैया कराएंगे, बदले में लोग भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम से जुड़े सुत्रों के अनुसार लोग सरकार के खजाने को भरने के लिए सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर कैंपेन भी चला रहे हैं. हजारों लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री राहत कोष में भारी-भरकम राशि का योगदान मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर कैंपेन की शुरुआत बुधवार की रात से ही हो गई थी- एक व्यक्ति ने अपने प्रोफाइल में लिखा 'कुवैत सरकार मुझे मुफ्त में ही वैक्सीन प्रदान करेगी. मैं अपने परिवार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दूंगा. वैक्सीन कोई धंधा करने की चीज नहीं है. मेरे एक योगदान से कम से कम 10 लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिल सकेगा.'

जल्द ही यह कैंपेन को हजारों लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद एक पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी गई रकम की कॉपी पोस्ट कर दी. उन्होंने कहा 'हेल्थ केयर हर नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है, इस वक्त लोगों को सरकार की सबसे ज्यादा जरुरत है इसलिए मैं वैक्सीन की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं.'

मुख्यमंत्री राहत कोष में जनता के समर्थन से गुरुवार को ही 50 लाख से ज्यादा का योगदान मिला. मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि यह हमारे केरल की विशेषता है. अतीत में भी हमने एकता की ताकत से मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया है. ऐसे समय में कई लोग सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि हम लोगों को टीके मुफ्त में मुहैया कराएंगे और बदले में लोग सरकार की मदद करना चाहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement