कोरोना वायरस के महासंकट के बीच कई ऐसी कहानियां सामने आती हैं, जो हौसले को बढ़ाती हैं. महाराष्ट्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर 107 वर्षीय महिला और उनकी 78 वर्षीय बेटी ने कोरोना वायरस को एक साथ मात दी. शुक्रवार को दोनों कोरोना वायरस को मात देकर लौटीं.
जानकारी के मुताबिक, मां-बेटी को परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार देर शाम को डिस्चार्ज किया गया, जालना शहर से आने वाले इस परिवार ने कोरोना वायरस को मात दी है.
इनमें 107 वर्षीय महिला, 78 वर्षीय बेटी, 65 वर्षीय बेटा, दो परपोते शामिल हैं. सभी लोग पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे थे.
अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जालना के मालीपुरा के इस परिवार को 11 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में 107 वर्षीय महिला की सर्जरी हुई थी, इस दौरान कोरोना वायरस का भी पता चला. जांच में पाया गया कि परिवार के अन्य लोग भी इस महामारी से पीड़ित हैं.
अब जब सभी ने कोरोना वायरस को मात दी, तो अस्पताल में तालियों के साथ उनकी विदाई की गई. परिवार ने कहा कि हमने सभी उम्मीदों को छोड़ दिया था, लेकिन अस्पताल के शानदार काम की वजह से हम ठीक हो गए हैं.
जब परिवार की अस्पताल से विदाई हुई तो जिला कलेक्टर, जिले के पुलिस अधिकारी समेत अन्य कई अफसर भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है, यहां पर देश में सबसे ज्यादा केस हैं और मृत्यु दर भी काफी अधिक है.