scorecardresearch
 

वैक्सीनेशन के मामले में मध्य प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगे टीके

बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 1 लाख 24 हजार 761 लोगों को वैक्सीन लगाकर उज्जैन ज़िला पहले नंबर पर रहा. दूसरे नंबर पर इंदौर का नाम है जहां 1 लाख 17 हजार 407 लोगों को वैक्सीन लगी है. भोपाल में 80 हजार 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

Advertisement
X
MP ने बनाया नया रिकॉर्ड (सांकेतिक फोटो)
MP ने बनाया नया रिकॉर्ड (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीनेशन के मामले में MP ने तोड़ा रिकॉर्ड
  • 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

मध्य प्रदेश ने वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार रात 10 बजे तक 23 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. वैक्सीनेशन महाअभियान पार्ट 2 के पहले ही दिन मध्य प्रदेश ने वैक्सीनेशन का अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभियान के पहले दिन रात 10 बजे तक 23 लाख 47 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इससे पहले 21 जून को मध्यप्रदेश में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगी थी.

Advertisement

बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 1 लाख 24 हजार 761 लोगों को वैक्सीन लगाकर उज्जैन ज़िला पहले नंबर पर रहा. दूसरे नंबर पर इंदौर का नाम है जहां 1 लाख 17 हजार 407 लोगों को वैक्सीन लगी है. भोपाल में 80 हजार 100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.

वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के उत्साह का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के 51 में से 32 जिलों में महाअभियान के तहत 100% या उससे ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है.

और पढ़ें- केरल में ओणम त्योहार का दिखा असर, एक दिन में 31 हजार से ज्यादा केस, बजी खतरे की घंटी

केरल में बढ़ रहे मामले

देशभर में कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच केरल में जानलेवा वायरस के नए मामलों की संख्या एक बार फिर बेकाबू हो गई है. मंगलवार को केरल में दैनिक मामले तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए, पिछले 24 घंटे में यहां 24,296 कोरोना केस दर्ज हुए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई, जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गई.

Advertisement

भारत में मंगलवार को 37,593 नए मामले दर्ज किए गए, जो 13 अगस्त के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. वहीं, इस दौरान 34,169 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गया है.

Advertisement
Advertisement