देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बाद भी हर दिन पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं. हर दिन आने वाले नए केसों की संख्या अब इतनी ज्यादा हो चुकी है कि लोग फिर से सख्त लॉकडाउन की वकालत भी करने लगे हैं.
इस बीच कोरोना वैक्सीन पर भी तेजी से काम चल रहा है ताकि जल्द से जल्द लोगों को इस महामारी से छुटकारा दिलाया जा सके. वैक्सीन से जुड़ी एक ताजा जानकारी के मुताबिक पुणे के सस्सून जनरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से शुरू होने वाला है.
अस्पताल के डीन मुरलीधर मोहोल ने पुणे में आजतक से हुई खास बातचीत के दौरान यह जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दोनों चरणों के परीक्षण सफल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक सस्सून अस्पताल में होने वाले तीसरे चरण के ट्रायल के लिए कुल 150 वॉलंटियर्स को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. इन वॉलंटियर्स को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा लाए गए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इस परीक्षण के दुष्प्रभावों की जांच करने के लिए कुल 6 महीने का समय है.