scorecardresearch
 

तीन साल से ऊपर के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन 6 महीने में आएगी, अदार पूनावाला का ऐलान

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि बच्चों की वैक्सीन 'कोवोवैक्स'(Covovax) अभी अपने ट्रायल फेज़ में है. यह वैक्सीन 3 साल से 18 साल से कम के बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी.

Advertisement
X
बच्चों के लिए वैक्सीन 6 महीने में उपलब्ध होगी
बच्चों के लिए वैक्सीन 6 महीने में उपलब्ध होगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 6 महीने में आएगी बच्चों की वैक्सीन
  • सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने दी जानकारी
  • बच्चों की वक्सीन Covovax अभी ट्रायल फेज़ में है

देश को कोवीशील्ड (Covishield) देने वाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) आने वाले छह महीनों में, बच्चों के लिए कोविड वैक्सीन (covid vaccine for children) लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने मंगलवार को 27वें CII पार्टनरशिप समिट 2021 में यह जानकारी दी. 

Advertisement

ट्रायल फेज़ में है Covovax

सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि यह वैक्सीन 'कोवोवैक्स'(Covovax) अभी अपने ट्रायल फेज़ में है. यह वैक्सीन 3 साल से 18 साल से कम के बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी.

पूनावाला ने कहा, 'हमने बच्चों में कोविड को गंभीर होते नहीं देखा है. यह हमारी खुशकिस्मती है कि बच्चों के लिए फिलहाल घबराने वाली बात नहीं है. हालांकि, हम बच्चों के लिए छह महीने में वैक्सीन ला रहे हैं. जो कम से कम तीन साल की उम्र के बच्चों को दी जा सकेगी.'

उन्होंने आगे कहा कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त डेटा है कि यह वैक्सीन काम करेगी और बच्चों को संक्रमण से बचाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में पहले से ही दो कंपनियां हैं जिनके पास लाइसेंस है और उनके टीके भी जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे.

Advertisement

बच्चों को टीका लगवाने से कोई नुकसान नहीं

अदार पूनावाला ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको अपने बच्चों का वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. इसमें कोई नुकसान नहीं है. ये वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी साबित हुई हैं. अगर आपको अपने बच्चों को टीका लगवाना है, तो इसके लिए आप सरकार की घोषणा का इंतज़ार करें. 

बच्चों पर ओमिक्रॉन के असर के बारे में अभी नहीं कहा जा सकता 

ओमिक्रॉन पर अदार पूनावाला ने कहा कि अभी तक इस वैरिएंट के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि यह बच्चों पर कैसे असर डालेगा. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि बच्चों पर ओमिक्रॉन कैसा असर डालता है, लेकिन अभी तक बच्चे कोविड के वायरस से बहुत बुरी तरह से प्रभावित नहीं हुए हैं. मुझे लगता है कि उनका शरीर, कोशिकाएं और उनके फेफड़े बेहतर तरीके से ठीक हो जाते हैं.' 

बता दें कि फिलहाल, कोवीशील्ड और कोविड की दूसरी वैक्सीन 18 साल की उम्र से ज़्यादा के लोगों को ही दी जा रही हैं. बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बच्चों की वैक्सीन और बूस्टर डोज़ का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement