कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में भी अगले हफ्ते विधानसभा सत्र बुलाया गया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमन बंदोपाध्याय ने अगले हफ्ते 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाने का ऐलान किया है.
सोशल डिस्टेंसिंग के सभी निर्देशों का पालन करते हुए यह सत्र 9 और 10 सितंबर को बुलाया जाएगा. विधानसभा सत्र से पहले कोरोना महामारी को लेकर भी खास तैयारी की गई है और सत्र के शुरू होने से पहले 3 दिन तक सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट होगा.
विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का 3 दिन तक कोरोना टेस्ट कराया जाएगा जो 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक चलेगा.
इससे पहले जुलाई में बंगाल विधानसभा में 1 कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधानसभा परिसर को बंद कर दिया गया था. तब विधानसभा स्पीकर बिमन ने बताया था कि विधानसभा 10 दिनों के लिए बंद रहेगा और यह अब 27 जुलाई को खुलेगा. तब तक के लिए सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.