scorecardresearch
 

सितंबर में होगा कोरोना वैक्सीन का बड़े पैमाने पर ट्रायल, अमेरिका ने जताई ये उम्मीद

अमेरिका को उम्मीद है कि सितंबर के मध्य तक कोरोना वायरस की चार वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. सार्स कोविड-19 को लेकर दिसंबर तक वैक्सीन के तैयार होने की समय सीमा तय की गई है.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीन की चल रही तैयारी (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना वैक्सीन की चल रही तैयारी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल
  • सितंबर में वैक्सीन का होगा परीक्षण
  • एक वैक्सीन ट्रायल के तीसरे फेस में

पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संकट के दौर से गुजर रही है. इस जानलेवा वायरस से तभी कारगर तरीके से निपटा जा सकता है जब इसकी वैक्सीन इजाद कर ली जाए. लिहाजा, दुनिया के कई देश कोरोना वैक्सीन को जल्द से जलद इजाद करने के काम में लगे हुए हैं. अमेरिका को इस दिशा में कामयाबी मिलती दिख रही है.

Advertisement

अमेरिका को उम्मीद है कि सितंबर के मध्य तक कोरोना वायरस की चार वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा. सार्स कोविड-19 को लेकर दिसंबर तक वैक्सीन के तैयार होने की समय सीमा तय की गई है. व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर यह बात कही. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमण के 59 लाख मामले हैं. इसके बाद ब्राजील में 38 लाख और भारत में 35 लाख मामले हैं.

बहरहाल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि AstraZeneca कोरोना वैक्सीन अपने तीसरे ट्रायल में पहुंच गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही ट्रायल की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी. डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है जल्द ही इस वैक्सीन को सभी तरह की मंजूरी मिल जाएंगी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन तीसरे फेज में है और जल्द ही इसे मंजूरी मिल सकती है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम वो करने जा रहे हैं, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वैक्सीन तैयार करने में वर्षों लग जाते थे, मगर हम महीनों में यह वैक्सीन तैयार करने जा रहे हैं.' उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने कोरोना को सही से संभाला है, पिछले एक महीने में नए केस में 38 फीसदी की कमी दर्ज हुई है.

 

Advertisement
Advertisement