scorecardresearch
 

UP: मेरठ में बढ़ा कोरोना का संकट, महिला पुलिसकर्मी तैयार करवा रहीं मास्क

कोरोना वायरस के बढ़ते असर के कारण मेरठ पुलिस अब खुद ही मास्क बनाने में जुटी है. महिला पुलिसकर्मी यहां पर मास्क तैयार कर रही हैं, जिनका इस्तेमाल पुलिस और आम लोगों के द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement
X
मास्क बनवाने में पुलिस कर रही मदद
मास्क बनवाने में पुलिस कर रही मदद

Advertisement
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ में बढ़े कोरोना के मामले
  • महिला पुलिसकर्मी बना रही हैं मास्क
  • शहर में अबतक 19 कोरोना पॉजिटिव केस
कोरोना वायरस के महासंकट के बीच फंसे देश में हर कोई अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस के द्वारा लोगों पर की जा रही बर्बरता की तस्वीरें सामने आ रही हैं, लेकिन इस सबके बीच उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसी तस्वीर आई है जो पुलिस का एक अलग चेहरा दिखा रही है. मेरठ की पुलिस लाइन में खुद महिला पुलिसकर्मी मास्क बनाने में जुट गए हैं ताकि लोगों की मदद की जा सके.

मेरठ में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है. इस बीच मेरठ की पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी रोजाना करीब 1.5 हजार मास्क बना रही हैं, इसके अलावा किचन में खाना भी तैयार किया जा रहा है. जिसका उपयोग लोगों को बांटने में किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

जो मास्क पुलिसकर्मियों के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, इनका उपयोग शहर के पुलिसकर्मी कर रहे हैं और साथ ही आम लोगों को भी सहायता दी जा रही है. मेरठ जोन के आईजी का कहना है कि सभी पुलिसकर्मी काम में जुटे हैं, रोज मास्क का इस्तेमाल हो रहा है और लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से खुद मदद की जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है, साथ ही लोगों को बाहर ना आने की सख्त चेतावनी दी जा रही है. मेरठ में 25 मई तक धारा 144 लागू रहेगी.

मेरठ में अबतक कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए हैं, जिससे शहर के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा राज्य में ये आंकड़ा 100 के पार चला गया है. बुधवार को गोरखपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत है.

Advertisement
Advertisement