मेरठ में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरत रहा है. इस बीच मेरठ की पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी रोजाना करीब 1.5 हजार मास्क बना रही हैं, इसके अलावा किचन में खाना भी तैयार किया जा रहा है. जिसका उपयोग लोगों को बांटने में किया जा रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
जो मास्क पुलिसकर्मियों के द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, इनका उपयोग शहर के पुलिसकर्मी कर रहे हैं और साथ ही आम लोगों को भी सहायता दी जा रही है. मेरठ जोन के आईजी का कहना है कि सभी पुलिसकर्मी काम में जुटे हैं, रोज मास्क का इस्तेमाल हो रहा है और लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से खुद मदद की जा रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है, साथ ही लोगों को बाहर ना आने की सख्त चेतावनी दी जा रही है. मेरठ में 25 मई तक धारा 144 लागू रहेगी.
मेरठ में अबतक कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए हैं, जिससे शहर के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इसके अलावा राज्य में ये आंकड़ा 100 के पार चला गया है. बुधवार को गोरखपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पहली मौत है.