scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक, 70 देशों की ड‍िमांड करेगा पूरी!

Corona: भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक, 70 देशों की ड‍िमांड करेगा पूरी!

भारत में तैयार होने वाली कोरोना वैक्सीन देश के नागरिकों को तो सुरक्षित करेगी ही साथ ही बाकी दुनिया का भी भला करेगी. ये ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुके हैं और अब तो दुनिया के कई देशों ने भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरें टिका दी हैं. आज दुनिया के 70 देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने हैदराबाद की दो देसी कंपनियों का दौरा किया. जिनमें एक थी- भारत बायोटेक, जो भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन तैयार की है. जिसका नाम है - को-वैक्सीन. जबकि दूसरी कंपनी थी बॉयोलॉजिकल-ई, जो एक और कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही है. दरअसल बात ये है कि जब बात कम दाम में एक कारगर कोरोना वैक्सीन की हो तो दुनिया की उम्मीद भरी नजरें भारत पर आकर टिक ही जाती हैं. वैसे भी भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक है और जहां तक कोरोना वैक्सीन की बात है तो पीएम मोदी कह चुके हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में भारत अन्य देशों की मदद का दायित्व पूरा करने से कभी पीछे नहीं हटेगा.

70 ambassadors and high commissioners of various countries visited two key biotech companies in Hyderabad that are developing vaccines against coronavirus. The envoys first stopped at Hyderabad-based Bharat Biotech and next at Biological E. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement