Corona Virus के महासंकट के बीच अब Vaccination को रफ्तार दी जा रही है. धीरे-धीरे अलग-अलग श्रेणी के लिए Corona Vaccination को खोला जा रहा है. इसमें सबसे बड़ा फैसला Modi Sarkar ने बीते दिन लिया, जहां सभी Work place पर Vaccine लगाने को मंजूरी दे दी गई है. यानी अब Government और Private Hospitals के अलावा Office में भी Corona Vaccine लग सकेगी. इसके लिए कई तरह की Guidelines जारी की गई हैं, आप इन सवालों के जरिए समझिए.