देश में Corona Virus के खिलाफ जारी जंग में अब एक अहम मोड़ आ गया है. 1 March से India में 2nd phase of Corona Vaccination शुरू हो रहा है. इस दिन से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को Vaccine मिलना शुरू होगा, साथ ही 45 साल से अधिक उम्र वाले (जिन्हें गंभीर बीमारी है) उन्हें भी Vaccine मिलेगी.