कोरोना के खिलाफ जंग में भारत में भी वैक्सीन बनाने की तैयारी बहुत जोर शोर से चल रही है. इस कड़ी में विदेशी कंपनियों के साथ भी कई कंपनियों की साझीदारी है. रूस से एक कंपनी की साझीदारी में ट्रायल शुरु हो रहा है. ये कामयाब रहा तो दस करोड़ वैक्सीन डोज भारत आएगी. वही भारत बायोटेक की वैक्सीन भी आने के आसार हैं. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का भी दावा है कि अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन आ सकती है.
Hyderabad-based Bharat Biotech announced Monday that it was beginning phase III trials for Covaxin, an inactivated novel coronavirus vaccine candidate. The phase III trials will involve 26,000 volunteers across 25 centres in India and will be conducted in partnership with ICMR, the company said in a statement.