कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं. बेल्जियम के शहर एंटवर्प में भी टीकाकरण अभियान में युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए एक अनोखी पहल की गई. यहां वैक्सीनेशन सेंटर पर डीजे शो का आयोजन किया गया है. जो लोग यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आए उन्होंने डीजे का भी लुत्फ उठाया. देखें ये वीडियो.
Various campaigns are being run around the world to promote corona vaccination so that more people should get the vaccine. In the Antwerp city of Belgium, a unique initiative was taken in the vaccination campaign to motivate the youth to get inoculated. A DJ show has been organized at the vaccination center here. The people who came here to get the corona vaccine also enjoyed the DJ. Watch this video.