scorecardresearch
 
Advertisement

Farooq Abdullah से लेकर Naqvi, देखें किसने किसने लगवाई Corona की Vaccine

Farooq Abdullah से लेकर Naqvi, देखें किसने किसने लगवाई Corona की Vaccine

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो चुका है और मंगलवार को इसका दूसरा दिन है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने वैक्सीन की डोज ली. अब दूसरे दिन भी इसका सिलसिला जारी रहने वाला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1 मार्च को करीब 1.28 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई. अबतक कुल 1.47 करोड़ वैक्सीन ले चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. तो वहीं, फारूख अब्दुल्ला ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. इस वीडियो में देखें फेज 2 के दूसरे दिन किन नेताओं ने लगवाई वैक्सीन.

India’s vaccination drive entered its second phase on March 1, 2021. The program has been expanded to include all citizens above 60 years of age and 45+ with comorbidities. In this video, watch the list of the leaders who recieved the jab on the second day of phase 2.

Advertisement
Advertisement