कोरोना पर वार की भारत की तैयारी मंगलवार को निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई. लैब से फैक्ट्री तक और आखिर अब वैक्सीन का सेंटर तक का सफर पूरा हो गया है. सोमवार को पुणे से चली वैक्सीन की पहली खेप कडे सुरक्षा घेरे के बीच देश के कई राज्यों में पहुंच गई. हर जगह जोश था, उत्साह था. सुरक्षा के ऐसे इंतजाम थे मानो कोई वीवीआईपी हो. कई राज्यों की राजधानियों तक का वैक्सीन का सफर पूरा हो गया. हम आपको सुरक्षा से लेकर खुशी तक का हर रंग दिखाएंगे. पहले एक नजर में देखिए कैसे शहर दर शहर पहुंची वो वैक्सीन जिसका इंतजार था.