scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Vaccine पर भारत में भी खुशखबरी जल्द! देखें क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

Corona Vaccine पर भारत में भी खुशखबरी जल्द! देखें क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे देश को नई उम्मीद बंधी है. AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि भारत में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक हमें कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी वैक्सीनाइजेशन की इजाजत मिल जाए. हमें वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, जिससे जनता को वैक्सीन देना शुरू किया जा सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Amid rising coronavirus cases in the country, Dr Randeep Guleria, director of AIIMS and member of the national task force on Covid-19 management, has said that we now have vaccines, which are in their final trial stage in India.Dr Randeep Guleria is hopeful of a coronavirus vaccine by the end of this month or early next month. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement