Covid 19 के खिलाफ Corona Vaccine फिलहाल Injection के ज़रिए लोगों को दी जा रही है, लेकिन Future में Tablet और Inhaler के रूप में भी लोगों को Vaccine मिल सकती है. स्वीडन के सबसे बड़े साइंस पार्क ने इन्जेमो एंडरसन के नेतृत्व में इस पर काम करना शुरू कर दिया है. वो प्लास्टिक का एक ऐसा स्लिम इनहेलर बना रही हैं, जिसका साइज माचिस के डिब्बी से भी आधा है. वीडियो देखें जानें पूरी जानकारी.