भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीदें तेज हो गई हैं. सूत्रों की मानें, तो भारत में आज ही 'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. शुरुआत में भारत में इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा सकती है. बुधवार को कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की बैठक होनी है, जिसमें भारत में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर निर्णय होगा.सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, शुरुआत में भारत में कोविशील्ड की 4-5 करोड़ खुराक का भंडारण किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Central Drugs Standard Control Organisation's Subject Expert Committee (SEC) will be holding a meeting later today (Wednesday) to decide on approving the Covishield vaccine against Covid-19 developed by the Serum Institute of India (SII) and AstraZeneca-Oxford University. The Covishield vaccine is likely to get approval for emergency use in India, said sources.