आज शनिवार भारत के लिए V-Day है. V-Day यानी वैक्सीन डे. आज से भारत कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करने के अभियान का शुभारंभ करेगा. जिसके लिए आज पूरा देश कमर कस कर तैयार है. कोरोना महामारी के दौरान कई बार देश को संबोधित कर चुके पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे. देखें आज कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले डॉक्टर और नर्स क्या बोलीं.