कोरोना बीमारी का खतरा भले ही कम हो गया है, लेकिन यह पूरी तरह टला नहीं है. इससे बचाव और संक्रमण का जल्द से जल्द पता करने लेकर लगातार प्रयोग हो रहे है. इस बीच मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (MIT) और हावर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने एक ऐसी पोर्टेबल डिवाइस ईजाद की है जिसके जरिये कोरोना संक्रमण का पता लगाया जा सकेगा. दावा यह भी है कि यह डिवाइस महज घंटेभर में कोरोना के वैरिएंट की भी जानकारी भी दे देगा. यह डिवाइस कैसे काम करेगी और इसकी कीमत क्या हो सकती है, इस बारे में जानकारी दे रही हैं श्वेता झा.