कोरोना की वैक्सीन के बाद अब कोरोना की दवा आ गयी है. बाबा रामदेव में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोरोना की पतंजलि की दवा लांच की जो CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. दवा लांच करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि योग आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड ट्रीटमेंट के तौर पर चिकित्सा पद्धति के रूप में अपनाया जा रहा है.
After the corona vaccine, corona medicine has also been launched. Baba Ramdev, in a press conference, launched corona medicine which is CoPP-WHO GMP certified. On this occasion Union health minister, Dr. Harsh Vardhan aur Union Minister Nitin Gadkari was also present.