scorecardresearch
 
Advertisement

India को मिली तीसरी Corona Vaccine, Sputnik V को मिली मंजूरी

India को मिली तीसरी Corona Vaccine, Sputnik V को मिली मंजूरी

कोरोना वायरस के विकराल रूप के बीच एक राहत की खबर आई है. भारत में अब एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है. यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. सूत्रों की मानें, तो स्पुतनिक द्वारा ट्रायल का डाटा पेश किया गया है, जिसके आधार पर ये मंजूरी मिली है. हालांकि, आज शाम तक ही सरकार द्वारा इसपर स्थिति स्पष्ट की जा सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russia's Sputnik V, a Covid-19 vaccine against the infection, has been approved for restricted use in India. India now has a set of three vaccines- Serum Institute's Covishield, Bharat Biotech's Covaxin and Russia's Sputnik V, for immunisation against the infection which has lately been seeing a record spike.

Advertisement
Advertisement