scorecardresearch
 
Advertisement

America में अब Children को भी लगेगी Vaccine, Pfizer को मिली मंजूरी

America में अब Children को भी लगेगी Vaccine, Pfizer को मिली मंजूरी

कोरोना के बेकाबू होते हालात के बीच अमेरिका से एक सुकून देने वाली खबर मिली है. अमेरिका में अब कोरोना वैक्सीन बच्चों को भी लगायी जाएगी. फाइजर की कोविड वैक्सीन 12 साल तक के बच्चे को लगाई जाएगी. इस बाबत अमेरिकी नियामकों ने जरूरी मजूरी दे दी है. भारत में भी तीसरी संभावित लहर को लेकर डॉक्टरों ने अंदेशा जताया है कि इस दौर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस लिहाज से फाइजर की वैक्सीन पर बात आगे बढ़ती है तो भारत के लिए ये सही कदम हो सकता है. देखें

Covid-19 vaccines finally are headed for more kids as US regulators on Monday expanded use of Pfizer’s shot to those as young as 12, sparking a race to protect middle and high school students before they head back to class in the fall.

Advertisement
Advertisement