scorecardresearch
 

ओडिशा में कोरोना ने फिर दी दस्तक, विश्वविद्यालय के 25 छात्र कोविड पॉजिटिव

विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें 25 इंजीनियरिंग छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इंजीनियरिंग के इन छात्रों के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है

Advertisement
X
विश्वविद्यालय में 25 छात्र  कोरोना पॉजिटिव
विश्वविद्यालय में 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा में कोरोना ने फिर दी दस्तक
  • विश्वविद्यालय के 25 छात्र कोविड पॉजिटिव

महाराष्ट्र के बाद ओडिशा में भी कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. संबलपुर के एक विश्वविद्यालय के 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ओडिशा के संबलपुर जिला के विश्वविद्यालय में 25 इंजीनियरिंग छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संबलपुर जिले के एक विश्वविद्यालय के परिसर में कोरोना के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने रविवार को विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल तक बंद करने का आदेश दिया है. 

Advertisement

विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 25 इंजीनियरिंग छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंजीनियरिंग के इन छात्रों के हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने आम जनता के कंटेनमेंट जोन में जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को कंटेनमेंट जोन में जाने की अनुमति दी गई है. 

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती और अचलपुर में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया था. इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं के संचालन को अनुमति दी गई है. वहीं अंजनगांव सुरजी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. पहले दोनों शहरों में (अमरावती और अचलपुर) 21 फरवरी को एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. 

यह लॉकडाउन एक मार्च तक के लिए लगाया गया था. लेकिन शनिवार को स्थिति की समीक्षा करने के बाद दोनों शहरों में फिर से लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान, निजी कोचिंग सेंटर आदि प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. लोग अपनी जरूरत का सामान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच खरीद सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement