scorecardresearch
 

Corona: 42% लोग नहीं लगवाना चाहते कोरोना की बूस्टर डोज, सर्वे में हुआ खुलासा

कोरोना को लेकर स्थानीय सर्किलों द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि वर्तमान में पात्र लोगों में से 42 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज लेने के इच्छुक नहीं हैं. पात्र लोगों में से, 29 प्रतिशत वर्तमान में कोविड से पीड़ित हैं और इसे बाद में लेने की योजना बना रहे हैं. जबकि 29 प्रतिशत दैनिक मामलों के कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 42 प्रतिशत लोग नहीं लेना चाहते कोरोना की बूस्टर डोज
  • स्थानीय सर्किलों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में हुआ खुलासा
  • देश में कोरोना मामलों में 14.4 फीसदी की गिरावट आई

जहां एक तरफ देश भर में कोविड के मामलों की संख्या घट रही है. तो वहीं सरकार का ध्यान अब बूस्टर खुराक देने पर है. हालांकि, स्थानीय सर्किलों द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि वर्तमान में पात्र लोगों में से 42 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज लेने को इच्छुक नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 फरवरी तक केवल 1.25 करोड़ डोज दी गई हैं.

Advertisement

पात्र लोगों में से, 29 प्रतिशत वर्तमान में कोविड से पीड़ित हैं और इसे बाद में लेने की योजना बना रहे हैं. जबकि 29 प्रतिशत दैनिक मामलों के कम होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा, डेटा विश्लेषण से पता चला है कि उनमें से 14 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज नहीं लेना चाहते. जबकि 28 प्रतिशत लोग अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

लोग बूस्टर डोज इसलिए भी नहीं लगवाना चाहते क्योंकि कई जगह इसके बारे में गलत सूचनाएं और अफवाहें फैलाई गई थीं. सोशल मीडिया से यह बात सामने आई है कि लोगों को लगता है कि बूस्टर डोज प्रभावी नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान 'हर घर दस्तक' के चलते पहली खुराक लेने के मामले में 5.9 प्रतिशत जबकि दूसरी खुराक लेने के मामले में 11.7 प्रतिशत वृद्धि हुई. वहीं, सर्वेक्षण में शामिल लगभग 81 प्रतिशत नागरिक चाहते हैं कि सरकार "हर घर दस्तक" कार्यक्रम में बच्चों के लिए टीकाकरण और एहतियाती खुराक को शामिल करे.

Advertisement

इसके साथ ही देश में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 169 करोड़ डोज को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आज शाम 7 बजे तक 40 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.

24 घंटों के दौरान 1059 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि, देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी वहीं आज यानी 5 फरवरी को 14.4 फीसदी की गिरावट आई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 1059 लोगों की जान भी गई है. कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement