देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. 41 दिनों बाद दिल्ली में कोरोना केसों का रिकॉर्ड टूटा है. बीते 24 घंटे में 4853 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में 4473 केस आए थे. वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से 24 लोगों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में 6356 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,64,341 है. इस महामारी से 3,30,112 लोग ठीक भी हुए हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
टेस्ट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 57210 टेस्ट (आरटीपीसीर- 14,573 एंटीजन- 42,637) हुए हैं. राजधानी में संक्रमण दर 8.48 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 91.6 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की दर 7.65% और डेथ रेट 1.74% है.
डेथ रेट में गिरावट
बीते 24 घंटों में कोविड-19 से हुई मौतों के 58 प्रतिशत मामले पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखने को मिले हैं. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल हैं. हालांकि, पिछले पांच हफ्तों से कोविड-19 से मौत का ग्राफ भारत में नीचे गया है. बता दें कि भारत में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 1 लाख से भी ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.