ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का ख़ौफ़ है. ख़ौफ़ बाक़ी देशों में भी है लिहाज़ा ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएँ फ़िलहाल रोक दी गई हैं. भारत सरकार ने इस नए कोरोना पर क्या कहा है वो जानिए और साथ ही सुनिए कि दवा कंपनी बायोएनटेक का दावा क्या है? ज़्यादा जानकारी दी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजिकल डिपार्टमेंट के HOD राजेंद्र धमीजा ने.
दिल्ली से किसानों का जमावड़ा अब तक उठा नहीं है, उल्टे तादाद बढ़ती जा रही है. सरकार ने किसानों से कहा है कि वो अगली बैठक की कोई तारीख़ तय कर लें. चालीस संगठन हैं जो सरकार से बात करेंगे. इसी सिलसिले में कल सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक भी हुई. किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि बैठक में केंद्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा हुई. कल यूपी के किसान भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले थे. उन्होंने नए क़ानून का समर्थन किया है. तो कुल मिलाकर जटिलताएँ बढ़ रही हैं. उधर आंदोलन तेज़ करने की बात भी जारी हैं, तो ये होगा कैसे हमने पूछा हमारे सहयोगी कुमार कुणाल से.
करीब तीन महीने पहले भारत सरकार ने खाड़ी देशों में जाने वाले नए श्रमिकों के लिए तय न्यूतनम वेतन की शर्त में 30 से 50 फीसदी की भारी कटौती की थी. इसकी वजह से श्रमिक अब काफी परेशान हैं. फैसले का विरोध भी कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला और इस फैसले का विरोध क्यों हो रहा है? बता रहे हैं आशीष पांडे.
बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने और कन्जयूमर्स को एम्पावर करने के लिए केंद्र सरकार ने कई नियमों में बदलाव कर दिए हैं. ये बदलाव बिजली कनेक्शन जारी करने, बिलों के भुगतान की सुविधा और सप्लाई से जुड़े हैं. क्या हैं नए नियम बता रहे हैं हमारे साथी केशव.
और ये भी सुनिए कि 23 दिसंबर की तारीख महत्वपूर्ण क्यों है, इतिहास इस पर क्या कहता है. साथ साथ अख़बारों का हाल भी लेंगे. इतना सब कुछ महज़ आधे घंटे में सुनिए मॉर्निग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.
'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें