आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
Ivermectin दवा क्यों खिला रही है गोवा सरकार?
WHO ने कहा है कि Ivermectin दवा कोरोना का इलाज नहीं लेकिन फिर भी गोवा सरकार इसे लोगों को खिला रही है. खुद दवा बनानेवाली कंपनी मर्क ने 4 फरवरी 2021 को एक बयान जारी किया था. उन्होंने कोविड के इलाज में इस ड्रग की एफिकेसी पर क्लेरिफिकेशन दिया था. साफ़ कहा था कि कोविड के खिलाफ इस ड्रग के असर का कोई साइंटिफिक सबूत नहीं है. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस से जुड़े डॉ अविरल वत्स बता रहे हैं कि ये दवा क्या है, कहां इस्तेमाल होती रही, इसके साइड इफेक्ट्स क्या हैं और बाक़ी रिसर्चर इसे लेकर क्या कहते हैं.
प्लाज़्मा थेरेपी से मज़बूत होगा कोरोना?
प्लाज़्मा थेरेपी एक इलाज के तौर पर काफ़ी चर्चित हुई है. हालाँकि डॉक्टर इसे कोरोना का पूरा और सफल इलाज नहीं मानते पर चल तो रहा ही है. अब प्लाज़्मा थेरेपी को लेकर एक स्टडी आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसका ज़्यादा इस्तेमाल वायरस के नए वैरिएंट को तैयार कर सकता है. इस बारे में हमारे साथी अमन गुप्ता पूरी जानकारी दे रहे हैं.
बांग्लादेश को धमका रहा है चीन!
आज कल चीन हमारे पड़ोसी बांग्लादेश को धमका रहा है. उसे कह रहा है कि यदि क्वाड से जुड़ा तो संबंध ख़राब हो जाएँगे. अंतर्राष्ट्रीय मामलों के एक्सपर्ट प्रोफ़ेसर हर्ष पंत बता रहे हैं कि इस धमकी के पीछे क्या है और क्वाड से चीन को परेशानी क्यों है?
इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं अमन गुप्ता.