‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कहां तक पहुंची पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी को भारत लाए जाने की क़वायद, वियतनाम में मिला नया कोरोना स्ट्रेन कितना ख़तरनाक? महामारी की मार झेल रहे आम आदमी को मिल सकेगी मंहगाई से कुछ राहत? और ज़िक्र करेंगे एक रिपोर्ट का जिसके मुताबिक लोग सरकार के कोविड प्रबंधन से नाखुश हैं।
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस। साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब। आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी के किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं?
मेहुल चौकसी की ‘घर वापसी’
पंजाब नैशनल बैंक में धोखाधड़ी करने के बाद फ़रार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले एंटीगुआ न्यूज़रूम की ओर से मेहुल की तस्वीरें जारी की गयी थीं जिनमें उसकी आंख और हाथों पर चोट थी। मेहुल चौकसी ने आरोप लगाया था कि उसके साथ मारपीट की गयी है। भारत ने चोकसी के अपराधों से जुड़े सारे दस्तावेज एक खास विमान से डोमिनिका भेजे हैं। डोमिनिका का हाई कोर्ट इस मामले में दो जून को खुली अदालत में सुनवाई के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगा। तो भारत की तरफ़ से क्या तैयारी है और मेहुल को भारत लाने की क़वायद कहां तक पहुंची है इस पर इंडिया टुडे के असोसिएट एडिटर मुनीश पांडे तफ़्सील से बता रहे हैं।
वियतनाम में मिला नया कोरोना वेरिएंट
इसमें तो कोई शक नहीं कि दूसरी लहर पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है लेकिन इस बीच एक नई आफ़त की ख़बर सामने आई है और ये खबर दी है वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री ने। जानकारी के मुताबिक वियतनाम में कोरना वायरस का एक नया वेरिएंट सामने आया है जो पिछले कई वेरिएंट्स से बहुत ज़्यादा घातक है। ये वेरिएंट भारतीय और यूके में मिले COVID-19 वेरिएंट का एक संयोजन है और ये इसलिए भी ज़्यादा खतरनाक है क्योंकि ये हवा में काफ़ी तेज़ी से फैलता है। कोविड के इस नए वेरिएंट के बारे में ब्रिटेन की नैशनल हेल्थ सर्विस में काम करने वाले डॉ अविरल वत्स जानकारियां साझा कर रहे हैं।
महामारी के बीच, महंगाई की मार
ये तो साफ़ है कि कोरोना की दूसरी लहर का पीक काफ़ी हद तक गुज़र गया है लेकिन इस पीक के जाते जाते भी इकॉनमी को ज़बरदस्त धक्का लगा है। अब तीसरी और चौथी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। इस बीच देश की आबादी के एक बड़े हिस्से को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। प्राइवेट सेक्टर में तो कई लोग आधी सैलरी पर काम करने को मजबूर हैं और इस सब के बीच महंगाई फिर से बढ़ने लगी है। असर खाने पीने के सामानों पर भी पड़ रहा है। सरसों तेल, दाल, आटा, फल जैसे रोजमर्रा के सामानों के दाम भी बढ़ रहे हैं जिसने आम जनता की मुसीबतें और भी बढ़ा दी हैं। और अब ख़बर आई है कि आज से एलपीजी सिलिंडर और हवाई यात्रा भी मँहगी हो सकती है। तो इनके महंगे होने की क्या वजह हो सकती है? और इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होने की संभावना हैं? इन बिंदुओं पर इंडिया टुडे के एसोसिएट एडिटर शुभम शंखधर विस्तार से बात कर रहे हैं।
सरकार से नाराज़ हैं लोग – रिपोर्ट
दूसरी लहर के बाद से ही सरकार के कोरोना प्रबंधन पर उंगलियां उठने लगीं थीं। अस्पतालों का जो हाल था वो किसी से छुपा नहीं था। ऑक्सीजन की कमी, वैंटिलेटर्स नदारद, बिस्तरों की संख्या में कमी वगैरह-वगैरह। कई राज्य सरकारें और विपक्ष ने सरकार पर उंगलियां उठाईं लेकिन सरकार हर मोर्चे पर यही कहती रही कि वो कोविड के ख़िलाफ अपनी पूरी ताकत और निष्ठा के साथ लड़ रहीहै। अपने बयानों के ज़रिए सरकार ने हमेशा एक ऐसी तस्वीर पेश की जिसमें आम जनता इस लड़ाई में सरकार के साथ थी। लेकिन अब एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक जनता सरकार से अब नाराज़ है। ये रिपोर्ट किसकी है? और क्या जानकारियां इसमें शामिल हैं? आजतक रेडियो के पत्रकार प्रतीक वाघमारे इस बारे में बता रहे हैं।
इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि इतिहास में आज के दिन की क्या अहमियत है? आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही जानिए देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं प्रतीक वाघमारे