जुलाई का महीना ख़त्म हो चुका है और पूरे महीने के कोरोना से जुड़े आंकड़े भी आ चुके हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 18 लाख के पास जा पहुंची है और अब देश में 5 लाख 67 हज़ार एक्टिव केस हैं. ठीक होकर घर जानेवालों की तादाद भी ख़ासी है, ऐसे में इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने सभी आंकड़ों का गहरा एनालिसिस किया है.
सुनिए कि जुलाई में कोरोना कितना घटा-कितना बढ़ा. इसके साथ ही आपके मन में कई दफे सवाल उठता होगा कि बीमारियां तो कोरोना के अलावा और भी हैं. ऐसे में ये भी समझा जाए कि दूसरी बीमारियां कोरोना के मुकाबले कितनी ख़तरनाक हैं या फिर कोरोना ही सबसे ज़्यादा जानलेवा है? आंकड़ों की मदद से ये भी सुनिए ‘आज का दिन’ में.
देश के बैंकिंग सेक्टर से अहम ख़बर आ रही है. नीति आयोग ने तीन बैंकों को प्राइवेटाइज़ करने की सलाह सरकार को दी है. पिछले ही साल बीमार बैंकों की हालत ठीक करने के लिए एक मेगा मर्जर किया गया था, जिसमें कई बैंकों को मिला दिया गया था. अब ऐसे में निजीकरण की सलाह आना क्या संदेश दे रहा है ये एक्सपर्ट से समझेंगे.
इसके अलावा जानिए कि 3 अगस्त का दिन इतिहास की नज़रों से कितना अहम है.. क्या- क्या हुआ था इस दिन. अख़बारों का हाल भी सुनाएंगे और ये सब महज़ आधे घंटे के भीतर. ‘आज का दिन’ सुनकर खुद को अपडेट कीजिए अपने काम की स्मार्ट शुरूआत कीजिए. पेश कर रहे हैं नितिन ठाकुर. बस, नीचे दिया लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए ‘आज का दिन’