scorecardresearch
 

देश में कोरोना के एक्टिव केस 74 दिन बाद सबसे कम, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 96.16%

प्रतिशत के हिसाब से देखें तो देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% पर पहुंच गया है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से भी कम चला गया है. वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 3.58% है. पॉजिटिविटी रेट कम होने का मतलब है कोरोना पॉजिटिव केस आने की संख्या में कमी आना.

Advertisement
X
कमजोर हुई जानलेवा कोरोना (सांकेतिक फोटो)
कमजोर हुई जानलेवा कोरोना (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश में सुस्त पड़ी कोरोना की रफ्तार
  • पॉजिटिविटी रेट में आई भरी कमी
  • कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी

देश में कोरोना की लहर सुस्त पड़ी है. ताजा आंकड़े इस बात की तस्दीक करती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7,60,019 हो गई है. पिछले 74 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 60,753 नए मामले सामने आए हैं. अच्छी बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या एक बार फिर से बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 97,743 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97,743 हो गई है. 

Advertisement

अब तक अगर कुल रिकवर करने वाले मरीजों की संख्या देखें तो 2,86,78,390 हो गई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 1,647 कोरोना मरीजों की जान भी गई है. इसके साथ ही देश में कोविड से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा बढ़कर 3,85,137 हो गया है. अच्छी बात यह है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आई है. अब तक 27,23,88,783 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. 

वहीं अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% पर पहुंच गया है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से भी कम चला गया है. वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट 3.58% है. पॉजिटिविटी रेट कम होने का मतलब है कोरोना पॉजिटिव केस आने की संख्या में कमी आना. पिछले 12 दिनों से पॉजिटिविटी रेट लगातार 5% से कम आ रहा है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98% पर पहुंच गया है. 

Advertisement

और पढ़ें- पुरानी दुश्मनी भुलाकर फिलिस्तीन की मदद को आगे आया इजराइल, भेजेगा कोरोना वैक्सीन

हाल के दिनों में टेस्टिंग कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. अब तक 38.92 करोड़ टेस्ट करवाया गया है. जबकि लोगों को 27.23 करोड़ डोज लगाई गई है. जाहिर है कोरोना पर नियंत्रण के लिए टेस्टिंग और टीकाकरण बढ़ाना जरूरी है. जिससे कि संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ ही लोगों को अपने स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. तभी कोरोना चेन को हमेशा ब्रेक कर रखा जा सकता है.  

भारत सरकार की तरफ से सभी राज्यों को 28.50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी गई है. इसमें से 2.87 करोड़ वैक्सीन अभी लोगों को लगाया जाना है. एक मई 2021 से सरकार नई रणनीति के तहत काम कर रही है जिससे कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला किया जा सके. नई रणनीति के तहत प्रत्येक महीना सभी राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वैक्सीन का 50 प्रतिशत डोज खपत करना होगा. अगले तीन दिनों में राज्यों को 52,26,460 डोज दिया जाना है.  

 

Advertisement
Advertisement