scorecardresearch
 

पीएम मोदी की व्यवस्थाएं रखेंगी लोगों का ख्याल, दुनिया को वैक्सीन की पेशकश पर गर्व: अदार पूनावाला

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर एक कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक है.

Advertisement
X
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला (फाइल फोटो)
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शनिवार को पीएम मोदी ने UNGA को संबोधित किया था
  • अदार पूनावाला ने केंद्र सरकार से सवाल किया था
  • सीरम दुनिया की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक

कोरोना संकट के बीच भारत समेत दुनियाभर में वैक्सीन पर काम चल रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत की वैक्सीन का उत्पादन और वैक्सीन वितरण क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी. 

Advertisement

इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला ने पीएम मोदी के समर्थन पर आभार जताते हुए शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए गर्व का क्षण है. ये साफ है कि सरकार की व्यवस्थाएं लोगों की सभी जरूरतों का ध्यान रखेंगी. 

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर एक कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जो वैक्सीन विकसित की जा रही है, उसके उत्पादन में इस कंपनी की साझेदारी है.

शनिवार को अदार पूनावाला ने केंद्र सरकार से सवाल किया था कि क्या सरकार के पास अगले एक साल में लोगों के लिए वैक्सीन पर खर्च करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये हैं. उन्होंने कहा था, 'मैंने यह सवाल इसलिए पूछा क्योंकि हमें खरीद और वितरण के संदर्भ में अपने देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत और विदेश दोनों में वैक्सीन निर्माताओं की योजना और मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement