ताजमहल देखने आगरा पहुंचे दो अमेरिकी पर्यटकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट हाथ में आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. दोनों पर्यटक आगरा से जयपुर जा चुके हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों पर्यटकों की तलाश में जुट गए हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों पर्यटक 9 जनवरी को 15 सदस्यीय दल के साथ ताजमहल देखने के लिए वाराणसी से आगरा आए थे. ताजमहल देखने के बाद 10 जनवरी को पर्यटक टीम के साथ जयपुर निकल गए. जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक 62 साल की महिला है, जबकि दूसरा 23 वर्षीय युवक है.
अर्जेंटीना का टूरिस्ट भी निकला था कोरोना पॉजिटिव
इन दोनों टूरिस्ट के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग की टीम पर्यटकों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले अर्जेंटीना का एक पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचा था. जब वह आगरा से चला गया, तब पता चला कि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. पुलिस रिकॉर्ड में पर्यटक ने गलत फोन नंबर दर्ज कराया था. पुलिस अब तक अर्जेंटीना के पर्यटक की तलाश नहीं कर पाई है.
आगरा से जयपुर पहुंच चुके हैं दोनों अमेरिकी टूरिस्ट
ऐसे में दो और विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों अभी आगरा घूमकर वापस जा चुके हैं. अब जयपुर में हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फोन पर बताया कि विदेश से आने वाले पर्यटकों की जांच करवाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को जांच रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि दो विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. दोनों पर्यटकों को ट्रेस किया जा रहा है. पर्यटक जिस होटल में रुके थे, वहां के स्टाफ की भी जांच करवाई जा रही है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार पर्यटकों की ट्रेसिंग करने में लगी हुई है.