कई देशों में कोविड के नए म्यूटेंट स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए नगर विमानन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. नगर विमानन मंत्रालय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से परामर्श के बाद यह दिशा निर्देश जारी किया है. इसके तहत भारत आने वाले सभी यात्रियों को पहले एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने को कहा गया है.
पैसेंजर्स एडवाइजरी जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने से पहले, एक RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट भी अपलोड करें. खासकर वैसे यात्री जो यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आ रहे हैं उन्हें भारत में एंट्री से पहले सेल्फ पेड RT PCR टेस्ट कराना होगा.
कोई भी यात्री इस सूचना को https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration पर क्लिक कर देख सकता है. इसमें लिखा गया है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयर सुविधा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना आवश्यक है. यह आवेदन भारत सरकार अंतर्गत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से स्वीकृत किया जा रहा है.
इस पेज पर यात्रियों के भारत आगमन को लेकर लेटेस्ट गाइडलाइन भी जारी की गई है. यह जरूरी विस्तृत गाइडलाइन https://www.newdelhiairport.in/media/1622/latest-guidelines-for-international-arrivals.pdf लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है.
दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है. रिकवरी रेट में गिरावट के साथ साथ होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 2 हजार को पार कर गया है. वहीं दिल्ली में सिर्फ मार्च के महीने में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों में 2500 से ज्यादा की बढ़त हुई है. नए साल में पहली बार दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी के पार हुई है.
20 मार्च को संक्रमण दर 1.07 फीसदी, 21 मार्च को 1.03 फीसदी और 22 मार्च को 1.32 फीसदी दर्ज हुई है. इससे पहले दिल्ली में 20 दिसम्बर 2020 को संक्रमण दर 1.31 फीसदी दर्ज हुई थी. कोरोना के नए मामलों ने भी 2021 में पहली बार 800 का आंकड़ा पार किया है. 22 मार्च को लगातार तीसरे दिन 800 से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 67,418 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 888 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 24 दिसंबर 2020 को दिल्ली में कोरोना के 1063 मामले दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में रोजाना कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई है और 566 मरीज ठीक भी हुए हैं.
इससे पहले 4 फरवरी को भी दिल्ली में 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई थी. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3934 हो गई है. दिल्ली में 20 मार्च से पहले 7 जनवरी को सबसे अधिक 4168 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी 2000 को पार कर गया है.