scorecardresearch
 

यूपी में कोरोना का भयंकर अत्याचार, 24 घंटे में 223 लोगों की मौत, 38055 पॉजिटिव

UP CoronaVirus Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत का मामला सामने आया है. इस बीच योगी सरकार ने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम का ऐप लागू किया है जिससे अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन टैंकर तक की मॉनिटरिंग होगी.

Advertisement
X
यूपी में बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (रॉयटर्स)
यूपी में बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा (रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत
  • योगी सरकार ने शुरू किया ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम ऐप
  • लखनऊ व वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहा हैं. सूबे में कोरोना के मामले बेलगाम होते नजर आ रहे हैं. शनिवार को यूपी में कोरोना के 38,055 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 223 लोगों की मौत भी हो गई.

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत का मामला सामने आया है. इस बीच योगी सरकार ने ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सिस्टम ऑक्सीजन ट्रैकिंग सिस्टम का ऐप लागू किया है जिससे अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन टैंकर तक की मॉनिटरिंग होगी.

UP Corona Virus Updates-

गाजियाबाद में 585 नए कोरोना मरीज़

ग़ाज़ियाबाद में बीते 24 घंटे में 585 कोरोना मरीज़ मिले और 10 की मौत हो गई. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 970 कोरोना के मरीज पाए गए और 6 मरीजों की मौत हुई. कल भी गाजियाबाद में कोरोना से मौत 5 मरीजों की मौत हुई थी. 

गौतमबुद्ध नगर: डीएम ने किया कोविड अस्पतालों का दौरा

इस बीच गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने कोविड अस्पतालों और COVID वार्डों का दौरा किया. अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजो से जिला अधिकारी ने हालचाल पूछा. इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से भी मुलाकात की और उनकी सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. 

Advertisement

लखनऊ में बन रहा कोविड अस्पताल

रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में एक कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए काम जोरों पर है. ये अगले 5-6 दिनों में चालू हो जाएगा. यह अस्पताल उत्तर प्रदेश सरकार के तालमेल से चलाया जाएगा. 

गाजियाबाद डीएम ने जारी किए आदेश

गाजियाबाद डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते है. इसके अलावा शादी समारोह बंद जगह पर है तो 50 लोग शामिल हो सकते हैं. खुले स्थान पर शादी हो रही है तो 100 लोगों के शामिल होने की  अनुमति है.

भाजपा सांसद ने दी चेतावनी

भाजपा सांसद कौशल किशोर ने प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिला तो धरने पर बैठूंगा. उन्होंने कहा कि लोग गिड़गिड़ा रहे हैं, हाथ जोड़ रहें हैं, मेरे पास अन्य कोई रास्ता नहीं, स्थिति भयावह है.

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने सीएम योगी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी में ऑक्सीजन और बेड की स्थिति की बदहाल स्थिति के लिए सीधे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और BJP सरकार जिम्मेदार है.

झांसी में चला डीएम का डंडा

Advertisement

यूपी के झांसी में कोविड को लेकर जिले के डीएम के सख्त होने के बाद निजी अस्पतालों ने कोरोना मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है. डीएम ने कहा कि अगर निजी अस्पतालों ने कोविड के मरीजों को भर्ती करने से मना किया तो उनके घर और अस्पताल के बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा. डीएम की सख्ती के बाद सभी छोटे बड़े निजी अस्पतालों ने कोरोना के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है.

गाजियाबाद ने बनाई टीम

कोरोना संकट के बीच बेड्स की किल्लत के मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन ने टीम बनाई है जो यह पता लगाएगी कि कहीं अस्पतालों में कम बीमार लोगों ने बेड्स पर कब्जा तो नहीं जमा रखा है. वरिष्ठ अधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे मामलों का पता लगाएं और ऐसे मामलों की स्टेटस रिपोर्ट दें.

लखनऊ पहुंचा ऑक्सजीन टैंकर

झारखंड के बोकारो से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पर तीन ऑक्सीजन टैंकर लोड थे. जिनमें से एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया. बाकी के टैंकर लखनऊ के लिए रवाना कर दिए गए. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीस कुमार अवस्थी ने बताया कि दो टैंकर सुबह 6:30 पर लखनऊ पहुंचे.जबकि एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया था. उन्होंने बताया कि एक टैंकर की क्षमता 15 हजार लीटर की है.

Advertisement

दूसरी खेप भी जल्द

बुधवार को रेलवे की तरफ से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपील के बाद  दूसरी ऑक्सीजन एक्प्रेस चलाई जाएगी. इससे पहले रविवार को इंडियन रेलवे ने ऐलान किया था कि देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इस पहल के तहत खाली टैंकर विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारों में भरे जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के मुताबिक ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप भी जल्द पहुंचेगी.

यूपी में कोरोना की स्थिति- 
24 घंटे में 38,055 नए केस
24 घंटे में 23,231 लोग डिस्चार्ज
24 घंटे में 223 लोगों की मौत 
टोटल रिकवरी-  7,52,211
टोटल डेथ- 10,959
टोटल एक्टिव केस- 2,88,144

 

Advertisement
Advertisement