आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगले 90 दिनों में पूरे प्रदेश के घरों में कोरोना जांच सुनिश्चित करें. अनलॉक 1 के दौरान प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी देखने को मिली है. एक जून के बाद से अब तक प्रदेश में 5000 कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. नए मामलों को देखते हुए सीएम ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि अगले 90 दिनों में प्रत्येक घरों में जांच की प्रक्रिया पूरी की जाए. सोमवार को एक रिव्यू मीटिंग के दौरान सीएम ने अधिकारियों से यह बात कही. उन्होंने कहा कि जहां से भी संभव हो लोगों के टेस्ट सैंपल लिए जाएं.
मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा, 'वैसे लोग जो डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की समस्या या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनकी भी जांच की जाए और 104 नंबर वाली एंबुलेंस सेवा पर्याप्त उपकरण और दवाई भी साथ लेकर चलें. शहरी क्षेत्रों को अलग रणनीति बनानी चाहिए, साथ ही कोरोना की जांच और इलाज करने वाले सभी अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस व्यवस्था रखनी चाहिए.'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जिन लोगों की उम्र 60 साल से अधिक है उन्हें जांच में प्राथमिकता दी जाए. साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे 40 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को भी जांच में प्राथमिकता दी जाए. बाकी इलाकों में रैंडम जांच की जाए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा वक्त में प्रत्येक दिन 24,000 टेस्ट हो रहे हैं. देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
देश में रविवार को कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया था. बता दें, तीन लाख मामलों के महज आठ दिन बाद ही संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया है.