कनाडा में कोरोना वैक्सीन (Canada anti vaccine protest) को अनिवार्य किए जाने और कोरोना के चलते देश में लगे लॉकडॉउन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके चलते हजारों ट्रक ड्राइवर्स अपने ट्रकों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे राजधानी ओटावा के कई इलाके जाम हैं.
ऐसे हालातों को देखते हुए, कनाडा की राजधानी ओटावा के मेयर जिम वाटसन ने रविवार को आपातकाल (Ottawa state of emergency) की घोषणा कर दी है.
ओटावा में आपातकाल
जिम वाटसन ने अपने बयान में कहा कि इस तरह चल रहे प्रदर्शन लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. और इसके लिए अदालत और सरकार के समर्थन की ज़रूरत है. इसलिए आपातकाल की घोषणा की जा रही है.
70 KM लंबा ट्रकों का काफिला
प्रदर्शन कर रहे ट्रकों का करीब 70 किमी लंबा काफिला बनाया गया है जिसे 'फ्रीडम कान्वॉय' नाम दिया गया है. यह लोग सीमा पार के ट्रक ड्राइवरों के लिए कनाडा की वैक्सीन ज़रूरी किए जाने के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं. इस आंदोलन ने अब प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ एक रैली के रूप ले लिया है.
ओटावा पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों की जगह बदल दी और रविवार को नए बैरिकेड्स लगा दिए और कहा कि वित्तीय, डिजिटल, वाहन पंजीकरण और अन्य सबूत इकट्टा किए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आपराधिक मुकदमों में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के बीच रास्तों को जाम करने वाले सैकड़ों ट्रकों में ईंधन भरने के लिए, कनस्तर लाने का प्रयास करने वाले लोगों पर नकेल कसी जाएगी.
9 दिनों से ओटावा की नाकेबंदी
प्रदर्शनकारियों ने पिछले 9 दिनों से ओटावा शहर को जाम किया हुआ है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने नाज़ी के झंडे लहराए और कुछ कह रहे हैं कि वे कनाडा की सरकार को भंग करना चाहते हैं. काफिले के आयोजकों का कहना है कि वे तब तक नहीं जाएंगे, जब तक कि वैक्सीन का शासनादेश समाप्त नहीं हो जाता.
एलन मस्क ने भी ट्रक ड्राइवरों की प्रशंसा की
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने रविवार को कहा कि सरकार इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी. पुलिस ने कहा कि इस तरह सुव्यवस्थित तरीके से की गई नाकाबंदी के लिए अमेरिका की तरफ से पैसा दिया जा रहा है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी ट्रक ड्राइवरों की प्रशंसा की है.
अज्ञात स्थान पर हैं ट्रूडो
ट्रूडो ने विरोध प्रदर्शन पर सेना का इस्तामल किए जाने से इनकार किया है. सुरक्षा कारणों से, ट्रूडो और उनके परिवार ने पिछले वीकेंड अपना घर छोड़ दिया था और वे अभी कहां हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा है कि काफिला अल्पसंख्यक का प्रतिनिधित्व करता है और सरकार इनसे डरेगी नहीं. कनाडा के लगभग 90% क्रॉस बॉर्डर ट्रक ड्राइवरों और लगभग 79% आबादी ने कोविड की दोनों वैक्सीन ले ली हैं.
काफिले के आयोजकों ने कहा है कि वे रविवार को 'सद्भावना के संकेत के रूप में' चार घंटे के लिए, अपने ट्रक को हॉर्न का इस्तेमल नहीं करेंगे.