आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन और उनके परिवार के सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने सोमवार को फेसबुक के जरिए यह ऐलान किया.
बीबीसी के मुताबिक, पशिनियन ने फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान कहा, 'मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, मैंने जांच कराने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं फ्रंटलाइन पर जाने की योजना बना रहा था.'
उन्होंने कहा, 'मैं यहां से जितना जरूरी होगा, उतना काम करूंगा, लेकिन आइसोलेशन में रहकर करूंगा.'
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देशवासियों से हमेशा फेसमास्क पहनने और नियमित रूप से हाथों को अच्छे से धुलने, साफ करने का अनुरोध किया.
पिछले सप्ताह, आर्मेनिया में शुक्रवार को 460 मामलों के साथ बड़ा उछाल देखा, लेकिन पशिनियन ने कहा कि उनकी सरकार देशव्यापी लॉकडाउन के बारे में नहीं सोच रही है.
आर्मेनियाई सरकार के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 9,282 हो गए हैं. इनमें 3,396 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 131 की मौत हो चुकी है.
कोरोना से दुनियाभर में 61 लाख से ज्यादा बीमार
दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 61 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 71 हजार से अधिक हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक, 'दुनियाभर में सोमवार सुबह तक कुल 61 लाख 65 हजार 181 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 71 हजार 995 रही.
दुनिया में इस महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है. कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 4 हजार 358 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 89 हजार 364 मामले दर्ज किए गए हैं.
कोविड-19 संक्रमण के 5 लाख 14 हजार 849 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 05 हजार 843 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.