गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को आरोग्य सेतु ऐप को अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करने को कहा है. भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में आरोग्य सेतु नाम के इस ऐप को लॉन्च किया है. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी आते हैं.
ये ऐप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में लोगों को मदद करता है. साथ ही यह ऐप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क भी करता है.
सभी जवान डाउनलोड करें आरोग्य सेतु ऐप
गृह मंत्रालय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के सभी जवानों और अफसरों को आज शाम 6 बजे तक इस ऐप को डाउनलोड करने को कहा है और इस आदेश के पालन की सूचना गृह मंत्रालय को देने को कहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
कोविड-19 की ताजा जानकारी देगा ऐप
ये ऐप कोविड-19 से ताजा अपडेट लोगों को मुहैया कराएगा और अगर कोई जवान या अधिकारी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो वो इसी सूचना उस व्यक्ति को देगा. यही नहीं इस ऐप को डाउनलोड करने वाले जवान कुछ सवालों का जवाब देकर कोरोना से जुड़ा अपना रिस्क स्टेट्स को भी जान सकते हैं.
बता दें कि यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है. इसे प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
सरकार ने कहा है कि इस ऐप से कोविड -19 संक्रमण के जोखिम का आकलन करने और जरूरत पड़ने पर एक व्यक्ति, व्यक्तियों के समूहों, अथवा किसी खास स्थान को क्वारनटीन करने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा कि ऐप में उपयोगकर्ताओं की जानकारी किसी से साझा नहीं की जाएगी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.