scorecardresearch
 

रूस बोला- दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन का करीब 60 फीसदी उत्पादन भारत में

रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरील दिमित्रीव ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन का करीब 60 फीसदी उत्पादन भारत में होता है और कोरोना वैक्सीन बनाने में हम भारत की मदद करेंगे. 

Advertisement
X
वैक्सीन के उत्पादन को लेकर रूस का बड़ा बयान (फाइल फोटो)
वैक्सीन के उत्पादन को लेकर रूस का बड़ा बयान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर रूस का बड़ा बयान
  • 'कोरोना की वैक्सीन का करीब 60 फीसदी उत्पादन भारत में'
  • भारत की क्षमता को हम पहचानते हैं: किरील दिमित्रीव

रूस ने भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन के उत्पादन को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड के सीईओ किरील दिमित्रीव ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन का करीब 60 फीसदी उत्पादन भारत में होता है और कोरोना वैक्सीन बनाने में हम भारत की मदद करेंगे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोरोना की Sputnik V वैक्सीन के लोकलाइजेशन के लिए संबंधित मंत्रालयों, भारत सरकार और बड़े निर्माताओं के बीच चर्चा जारी है. बता दें कि रूस ने पिछले महीने ही वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. लेकिन दुनिया के कई विशेषज्ञों ने अभी वैक्सीन के और परीक्षण की जरूरत बताई है. किरील दिमित्रीव ने कहा कि भारत की क्षमता को हम पहचानते हैं. भारत में न केवल अपने देश के लिए बल्कि दूसरे देशों के लिए भी वैक्सीन बनाने की क्षमता है.

वहीं मॉस्को पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता पाने के लिए रूस की सरकार और वहां की जनता को बधाई दी. उन्होंने वैक्सीन विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले किरील दिमित्रीव ने कहा था कि रूस  कोरोना की Sputnik V वैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा था कि भारत उन देशों में है, जिसके पास प्रोडक्शन की जबरदस्त क्षमता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लैटिन अमेरिकी, एशिया और पश्चिम एशिया के कई देश टीके के उत्पादन के लिए इच्छुक हैं. इस टीके का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है और फिलहाल हम भारत के साथ साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement