कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. कई देशों ने नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी है तो कुछ ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारनटीन अनिवार्य कर दिया है. अब भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग भी शुरू हो गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये मांग की है कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी जाए. जो देश कोरोना के इस नए वेरिएंट से प्रभावित हैं, उन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोरोना के शुरुआती मामलों का भी जिक्र किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला हवाई यात्रा की वजह से ही सामने आया था. उन्होंने कोरोना काल की मुश्किलों का भी जिक्र किया और कहा कि देश कोरोना महामारी के संकट से बड़ी मुश्किल से उबरा है. हमें हर वो प्रयास करना चाहिए जिससे कोरोना के नए वेरिएंट को देश में प्रवेश करने से रोका जा सके.
सर्वदलीय बैठक में उठाएंगे मुद्दा
वहीं AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ऑल पार्टी मीटिंग में नए कोरोना वेरिएंट से निपटने के लिए सुझाव केंद्र सरकार के सामने रखेंगे. केंद्र सरकार को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की ज़रूरत है. नए वेरिएंट से चिंता बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि तत्काल कदम उठाने की ज़रूरत है. कहीं देर न हो जाए. कदम तब न उठाएं जब स्थिति हाथ से निकल जाए. नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, इसलिए तत्काल केंद्र सरकार एक्शन ले और प्रभावित देशों की फ्लाइट बंद करे.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अफ्रीकी देशों से कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए हमने विशेषज्ञों से सुझाव देने के लिए कहा है. अरविंद केजरीवाल ने विशेषज्ञों के समूह से इसे लेकर भी राय मांगी थी कि नए वेरिएंट से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाएं.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील ऐसे समय में आई जब उच्च स्तरीय बैठक होनी थी. पीएम मोदी ने कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ ही कई अन्य आला अधिकारी शामिल हुए.
दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने पर होंगे क्वारनटीन
वहीं नए कोरोना वेरिएंट पर मुंबई महानगर पालिका भी सक्रिय हो गई है. बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जो लोग दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा और वायरस पाए जाने के बाद जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी. इस मसले पर बीएमसी ने आज शाम 5.30 बजे अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि क्रिसमस आ रहा है और दुनिया भर से लोग मुंबई अपने परिवार के पास आते हैं. बीएमसी पूरी सावधानी बरत रहा है. ये नया वेरिएंट कई देशों में चिंता का सबब बन गया है. इसलिए हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और फेस मास्क जरूर पहनें.
गुजरात में एंट्री के लिए RT-PCR जरूरी
वहीं नए वेरिएंट की चिंता के बाद गुजरात सरकार ने राज्य के एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी कर दिया है. गुजरात सरकार के अनुसार यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बॉब्वे, हॉन्गकॉन्ग से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी.