scorecardresearch
 

केजरीवाल का ऐलान- केंद्र से नहीं मिली मुफ्त वैक्सीन, तो हम लगवाएंगे दिल्ली वालों को फ्री टीका

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि देश भर में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाए. दिल्ली का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार यहां के लोगों को मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली की जनता को मुफ्त वैक्सीन लगवाएगी.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र न नहीं दिया तो हम लगवाएंगे फ्री वैक्सीन- केजरीवाल
  • 16 जनवरी से देश में कोरोना टीकाकरण
  • बाजार में कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 1000 रुपये

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि देश भर में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाए. दिल्ली का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार यहां के लोगों को मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो दिल्ली सरकार अपने खर्चे पर दिल्ली की जनता को मुफ्त वैक्सीन लगवाएगी.

Advertisement

बता दें कि सीएम केजरीवाल हमेशा से कोरोना वैक्सीन को मुफ्त लगवाने की मांग करते आए हैं. अपनी मांग को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिर दोहराया, "केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है. बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं. केंद्र से मेरी अपील थी कि पूरे देश भर में ये वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए. हम देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है. अगर केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन नहीं देती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों के लिए इसको मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे." 

बता दें कि दिल्ली समेत पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. पहले चरण में देश भर में लगभग 3 करोड़ लोगों को केंद्र सरकार मुफ्त कोरोना वैक्सीन दे रही है. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के 27 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इन्हें कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी या नहीं. इस बारे में अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली के सीएम केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वो अपने राज्यों में लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे. बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी ने भी राज्य में सत्ता में आने पर मुफ्त वैक्सीन का वादा किया था.

सरकार के लिए वैक्सीन की कीमत 200 रुपये, प्राइवेट में 1000

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन के 10 करोड़ डोज देने जा रही है. इसके लिए प्रत्येक डोज का दाम 200 रुपये होगा. सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि हम गरीब, आम आदमी और स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए ऐसा कर रहे हैं. इसके बाद प्राइवेट मार्केट में एक डोज कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 1000 रुपये होगा.

 

Advertisement
Advertisement