देशभर में कोरोना संक्रमण अब कहर मचा रहा है. ऐसे में पुलिस औऱ प्रशासन को डर सता रहा है कि नए साल का जश्न कहीं कोरोना के स्प्रैडर का रूप न ले ले. इस लिहाज से चेन्नई में पुलिस ने नए साल के जश्न पर पाबंदी तो पहले ही लगा दी थी. अब नए आदेश में कहा गया है कि चेन्नई में 1 जनवरी को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
लोगों से अपील की गई है कि वह 31 दिसंबर को रात 12 बजे से पहले ही अपने घर पहुंच जाएं. क्योंकि इस आदेश के तहत एक जनवरी को रात 12 से सुबह 5 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं औऱ आपातकालीन वाहनों को ही आवाजाही करने की अनुमति होगी. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना के बीते 24 घंटे में 739 केस मिल हैं.
तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहा गया है कि नए साल का जश्न न मनाएं क्योंकि संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन करें.
बता दें कि इससे पहले पुलिस प्रशासन ने घोषणा की थी कि नए साल के मौके पर बीच (समुद्र के किनारे) के साथ ही होटल या रिसॉर्ट में कोई पार्टी नहीं होगी. साथ ही समंदर के किनारे कोई भी गाड़ी पार्क कर वक्त नहीं बिता सकेगा. नए साल के मौके पर शहर में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.