Barack Obama Covid Positive: कोरोना संक्रमण अब फिर से पैर पसारने लगा है. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी. बराक ओबामा ने कहा कि मैंने COVID की जांच कराई है. डॉक्टर्स के मुताबिक मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. बराक ओबामा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है. लेकिन मैं फिलहाल बहुत हद तक ठीक महसूस कर रहा हूं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि मेरे साथ ही मिशेल ने भी कोरोना की जांच कराई थी. लेकिन गनीमत है कि वह संक्रमित नहीं है. साथ ही कहा कि हम लोग इस बात के लिए सरकार के शुक्रगुजार हैं कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से कराई गई.
PM मोदी ने की ट्वीट कर स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि आपके औऱ परिवार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
My best wishes @BarackObama for your quick recovery from COVID-19, and for your family's good health and wellbeing. https://t.co/mCrUvXlsAp
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2022
बता दें कि चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. चीन में रविवार को कोरोना के 2000 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन केसों में से 20 राजधानी बीजिंग में दर्ज किए गए हैं.
चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, चीन में करीब 2 साल के बाद पहली बार चीन में एक दिन में पहली बार 2000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक फरवरी 2020 के बाद से ये संक्रमण का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है. कोरोना के मामले बढ़ने से कई शहरों में फिर से कुछ प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. कई शहरों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें