scorecardresearch
 

बीजिंग के करीबी शहर में वुहान जैसी सख्ती, सीफूड मार्केट से मिले 11 मरीज

चीन में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहे हैं. बीजिंग के बाद अब उससे सटे इलाके में नया क्लस्टर बनकर सामने आया है.

Advertisement
X
बीजिंग में फिर फैल रहा कोरोना (PTI)
बीजिंग में फिर फैल रहा कोरोना (PTI)

Advertisement

  • चीन में कोरोना केस का नया क्लस्टर
  • बीजिंग से सटे इलाके में लॉकडाउन

चीन जब भी दावा करता है कि उसके यहां से कोरोना वायरस खत्म हो गया तभी एक नया हॉटस्पॉट सामने आ जाता है. रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बीजिंग के पास के एक इलाके को लॉकडाउन में डालना पड़ा, क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस के केसों का नया क्लस्टर बनकर उभर गया है.

चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कुछ वक्त से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. पहले यहां पर मार्केट को बंद किया गया था, अब बीजिंग से सटे क्षेत्र हेबेई में भी कोरोना वायरस के दर्जनों केस रिपोर्ट हुए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जिसके बाद चीन ने यहां पर लॉकडाउन लगा दिया है और करीब पांच लाख लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया गया है. ये इलाका बीजिंग से सिर्फ 150 किमी. की दूरी पर है और यहां बिल्कुल उस तरह का लॉकडाउन लगाया जा रहा है जैसे वुहान में लगा था.

Advertisement

इस दौरान हर परिवार से एक व्यक्ति को ही बाहर जाने की इजाजत होगी, वो भी सिर्फ दिन में एक बार. दरअसल, पिछले 24 घंटे में यहां पर डेढ़ दर्जन कोरोना वायरस के केस आए हैं. बीजिंग में पहले फूड मार्केट में कोरोना वायरस के नए मामले मिले थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अब जो नया क्लस्टर मिला है वो भी एक सीफूड मार्केट का ही है, जहां पर मछली की सप्लाई काफी अधिक है. जो नए डेढ़ दर्जन केस आए हैं उनमें से 11 सिर्फ इसी मार्केट से ही हैं. बता दें कि चीन में अप्रैल के महीने में कोरोना वायरस के मामले खत्म हो गए थे, लेकिन जून में पहले बीजिंग, फिर वुहान और अब हेबेई इलाके में एक बार फिर कोरोना की लहर चल पड़ी है.

Advertisement
Advertisement