scorecardresearch
 

Explainer: Covishield और Covaxin को खुले बाजार में बिकने की अनुमति मिलती है तो क्या आएगा फर्क?

कोविड पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट की Covishield को खुले बाजार में बेचने की अनुमति देने की सिफारिश की है. इस पर DGCI फैसला लेगा.

Advertisement
X
सबसे ज्यादा कोविशील्ड और कोवैक्सीन का ही इस्तेमाल हो रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
सबसे ज्यादा कोविशील्ड और कोवैक्सीन का ही इस्तेमाल हो रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोवैक्सीन-कोविशील्ड बाजार में मिल सकेंगी
  • कोविन पर रजिस्टर्ड क्लिनिक पर ही मिलेंगी

भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट Covishield को खुले बाजार बेचने की सिफारिश की गई है. ये सिफारिश कोविड पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने की है. अगर ड्रग्स रेगुलेटर इस सिफारिश को मानते हुए Covishield और Covaxin को खुले बाजार में बिकने की अनुमति देते हैं तो इसे बिना किसी प्रतिबंध और शर्त के साथ उपयोग किया जा सकेगा. 

Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने वैक्सीन को मार्केट ऑथराइजेशन की अनुमति मांगी थी. SEC ने दोनों वैक्सीन को मार्केट ऑथराइजेशन की अनुमति देने की सिफारिश की है. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) इस पर फैसला लेगा. 

इस मामले से जुड़े एक आधिकारिक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने बुधवार को Covishield और Covaxin को कुछ शर्तों के साथ खुले बाजार में बेचने की सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें-- Corona वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कितने दिन में खो देती है असर? भारत में हुई रिसर्च में बड़ा खुलासा

तो क्या बाजार से खरीद सकेंगे वैक्सीन?

अगर ड्रग्स रेगुलेटर इन दोनों वैक्सीन को बाजार में बेचने की अनुमति देता है तो इन्हें बाजार से खरीदा जा सकता है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये वैक्सीन सिर्फ उन्हीं मेडिकल स्टोर पर मिलेगी, जो CoWin पर रजिस्टर्ड होंगे. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि CoWin पर रजिस्टर्ड क्लिनिक और हॉस्पिटल से इन वैक्सीन को लिया जा सकेगा. हालांकि, अगर किसी को वैक्सीन लगती है तो उसकी डिटेल CoWin पर दर्ज करानी जरूरी होगी.

क्या फिर कोई भी लगवा सकेगा वैक्सीन?

नहीं. मार्केट में अगर इन वैक्सीन को बेचने की अनुमति मिलती है तो इसका मतलब ये नहीं होगा कि ये सभी को लगाई जा सकेगी. ये वैक्सीन उन्हीं लोगों को लगेगी जो पात्र होंगे. जैसे Covishield सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोगों को ही लगेगी. वहीं, Covaxin को 12 साल से ऊपर के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल चुकी है.

और क्या फर्क आएगा?

DGCI ने पिछले साल 3 जनवरी को Covishield और Covaxin को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. अगर इन दोनों वैक्सीन को मार्केट ऑथराइजेशन की अनुमति मिलती है तो कई सारी शर्तें हट जाएंगी. 

हालांकि, इसके बाद भी कुछ शर्तें हो सकती हैं. अभी तक चूंकि वैक्सीन को मार्केट एप्रूवल नहीं मिला है और कोई गाइडलाइन आई नहीं है, इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता.

भारत में Covishield और Covaxin का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. CoWin प्लेटफॉर्म के मुताबिक, अब तक Covishield की 137 करोड़ और Covaxin की 21 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है.

Advertisement

क्या हो सकती हैं इनकी कीमतें?

केंद्र सरकार ने पिछले साल जून में प्राइवेट अस्पतालों में Covishield और Covaxin के लिए कीमतें तय की थीं. अगर अभी भी वही कीमत रहती है तो Covaxin सबसे महंगी रहेगी. सरकार ने पिछले साल Covaxin की एक डोज की कीमत 1,410 रुपये और Covishield की एक डोज की कीमत 740 रुपये तय की थी. 

 

Advertisement
Advertisement